- सांसद वीके सिंह ने किया नए आक्सीलन प्लांट्स का शुभारंभ
गाजियाबाद। कोविड-19 को लेकर नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अविलंब प्रयास से जनपद में 5 नए आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट का विधिवत रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग वीके सिंह के द्वारा उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया। जनपद के जिला एमएमजी अस्पताल में जिले के सबसे बड़े आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया। इस आक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) है। इसके साथ ही उनके द्वारा जनपद में 4 अन्य अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया जिसमें संयुक्त अस्पताल संजय नगर जिसकी क्षमता 500 एलपीएम, सीएचसी मुरादनगर जिसकी क्षमता 200 एलपीएम, सीएचसी डासना जिसकी क्षमता 330 एलपीएम एवं क्लेयरमेडी अस्पताल एंड कैंसर सेंटर वसुंधरा शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा परेशानी अगर किसी चीज की थी तो वह आक्सीजन की कमी की थी। ऐसे में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने मिलकर यह बीड़ा उठाया और पूरे देश में आक्सीजन के नए प्लांट लगाने की घोषणा की, उसी के तहत जनपद में 9 सरकारी चिकित्सा इकाइयों में कुल 11 आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की गई थी क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही थी ऐसे में आॅक्सीजन की कमी दोबारा न पड़े। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कदम उठाए गए जिसके तहत जनपद में अब तक 9 आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जो क्रियाशील है एवं शेष बचे हुए 2 आॅक्सीजन प्लांट लोनी एवं जिला महिला अस्पताल में स्थापित किए जा चुके हैं जिनका उद्घाटन होना बाकी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी, कोविड-19 के नोडल डॉ. आरके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।