लेटेस्टशहरशिक्षा

उद्यमिता की संस्कृति एवं विकास को समझने की जरूरत: डा. उर्वशी मक्कड़

  • आईएमएस लालकुआं में समस्या समाधान पर कार्यशाला आयोजित
  • कार्यशाला में कारपोरेट विशेषज्ञों ने छात्रों को दी विस्तार से जानकारी
    गाजियाबाद।
    लालकुआं स्थित आईएमएस में समस्या समाधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईएमएस के सेंटर आफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल के तत्वावधान में कार्यशाला पीजीडीएम के छात्रों के लिए आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका डा.उर्वशी मक्कड़, एवरो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सुशील अग्रवाल, फूरेक्स डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के संस्थापक शुभम त्यागी ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने इस मौके पर वैश्विक स्तर पर हो रहे आर्थिक एवं व्यापारिक मूलभूत परिवर्तनों के कारण कारपोरेट जगत में आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान पर अपने विचार रखे। उन्होंने उद्यमिता की संस्कृति एवं विकास को अपनाने तथा व्यापक स्तर पर बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए उसकी महत्ता पर विशेष बल दिया। एवरो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं कारपोरेट विशेषज्ञ सुशील अग्रवाल व फूरेक्स डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के संस्थापक शुभम त्यागी ने छात्रों को व्यवहारिक तकनीकों तथा व्यवसाय को बड़े उद्यम में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। देश में रोजगार के बेहतर अवसर कैसे उत्पन्न किए जा सकते हैं और उसके लिए तैयारी कैसे की जा सकती है, इसके बारे में भी छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब देते हुए विशेषज्ञों ने उन्हें आगे बढ़ने का मंत्र दिया। कार्यशाला में प्रबंधन के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button