गाजियाबाद। गौतमबुद्ध नगर के दनकौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोषण वितरण हुआ। बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2021-22 डीजी अशोक अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट क्लब कोआॅर्डिनेटर कमेटी चेयर रो. विनोद गोयल ने कार्यक्रम की शुरूआत की। गौतमबुद्ध नगर के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरिश जैन ने क्षय रोग के बारे में जानकारी दी। वर्तमान में इस बीमारी से बचने के उपाय और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज के लिए मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब दिल्ली विवेक के भूतपूर्व असिस्टेंट गवर्नर 2019-20 के पीपी रो प्रदीप कुमार सौजन्य से कार्यक्रम हुआ। यहां आरएचएएम व रोटरी की ओर से गोद लिए गए करीब झ्र बच्चों को पोषण वितरण किया गया। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के संस्थापक व रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के जिलाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि आरएचएएम और रोटरी के सदस्य लगातार लोगों को क्षयरोग के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अगर समय पर इस बीमारी का इलाज हो तो इसके बढ़ते प्रकोप को रोका जा सकता है। डॉ भार्गव ने कहा कि गोद लिए बच्चों को आरएचएएम की ओर से लगातार पोषण वितरण किया जा रहा है। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोषण बांटा जाता है। पोषण वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ गैलोर के प्रेसिडेंट रो प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के प्रेसिडेंट रो रेणुका झा, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट रो सारंग अग्रवाल व रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेंट रो विशाल खंडेलवाल ने अपना पूरा सहयोग किया। इस मौके पर रो संदीप मिगलानी, रो राजेश मिश्रा, रो दयानंद शर्मा, रो निर्झर मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।