गाजियाबाद। शिक्षक दिवस पर ई-होम ट्यूटर्स द्वारा पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों को पटका व मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सौरभ गर्ग ने कहा कि शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। वह राष्ट्र निर्माता होता है। एक शिक्षक ही एक बच्चे के करियर के साथ-साथ व्यक्तित्व को भी आकार देता है। वहीं हमारा सही मार्गदर्शन कर हमें अच्छे-बुरे ज्ञान कराता है। कोरोना काल में जब स्कूल बंद रहे तब भी शिक्षक अपने कर्त्तव्य से पीछे नहीं हटे और आॅनलाइन क्लास के जरिए उन्होंने ज्ञान की मशाल जलाए रखी। समारोह में साक्षी बरारा, महिमा सूर्या, विष्णु, राजीव मिश्रा व प्रशांत चौधरी को पटका व मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुरेश कुमार गर्ग, ललित गर्ग, सीताराम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।