- कराटे के कुमिते इवेंट में ज्ञानवी त्यागी, आध्या भंडारी ने सिल्वर मेडल जीता
- अग्रिम अरोड़ा और यश मेहता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
गाजियाबाद। मेरठ के वर्धमान स्कूल में ट्रेडिशनल शोतोकाई कराटे एसोसिएशन आॅफ मेरठ द्वारा इंटर स्कूल ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा कराटे के दोनों इवेंट्स काता और कुमिते में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कराटे के काता इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, आध्या भंडारी, यश मेहता और पूरण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। तथा कराटे के कुमिते इवेंट में ज्ञानवी त्यागी, आध्या भंडारी ने सिल्वर मेडल जीता तथा अग्रिम अरोड़ा और यश मेहता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। आयोजक अमित गुप्ता ने सभी विजेताओं को मेडल पहना कर तथा कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 16 कराटे स्कूलों से 154 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारियों प्रदीप वर्मा, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा और अभिभावकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।