गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन व डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में 6 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान व सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण होगा। आरएचएएम के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत मोदीनगर के नवोदय स्कूल में शिविर लगाकर जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे। जबकि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया, झंडापुर गांव, पीर कॉलोनी और राम मंदिर सूर्य नगर में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगेगा। जिसमें महामारी से बचाव के लिए लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। इस महाअभियान में इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेंट्रल व गाजियाबाद हेरिटेज की मुख्य भूमिका रहेगी। डॉ भार्गव ने बताया कि पहली डोज के लिए आधार कार्ड और दूसरी डोज के लिए पहली डोज का प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।