लेटेस्टशहर

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को जिला जज ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

  • बाइक प्रचार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आमजन तक पहुंचाना
  • आम नागारिक अपने मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं
  • सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित कराने के लिए करें प्रेरित- रुंगटा
    गाजियाबाद।
    11 सितंबर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापाक प्रचार प्रसार के लिए जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आमजन तक पहुंचाना है जिससे आम नागारिक अपने मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकें। उन्होंने कहा कि यह बाइक प्रचार आम जनता में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता लायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वैवाहिक वाद, एमवी एक्ट व ई-चालान, आर्बिटेशन के वाद, लघु शमनीय वाद, भूराजस्व के वादों सहित प्रीलिटेगेशन स्तर पर बैंक के लोन सम्बन्धी, बीएसएनएल के बिलों के लोन मामले, विद्युत, पानी बिल आदि मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रूंगटा ने कहा कि बाइक रैली कलेक्ट्रेट, तहसीलों, ब्लाक, रेलवे स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया और आम जनता से अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित कराने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में पैनल अधिवक्ता गीता गौतम, मुकेश कुमार प्रजापति, अरूण कुमार परमानन्द गौड़, अजय प्रताप सिंह, मनमोहन सिंह, नदीमुद्दीन, सुमित कुमार अरोड़ा, मुकेश सैनी, संगीता, रविकरण गौतम, अलीम अल्वी, सुचित्रा, बुद्ध प्रकाश त्यागी, सुनील कुमार, महेश कुमार, संजय मुदगल, जगपाल राकेश अमित कुमार आदि अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) रेखा अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) रीता सिंह, अपर जिला जज रविन्द्र गुप्ता अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button