गाजियाबाद। एक बार फिर मानसूनी बारिश ने कहर बरपा दिया। पूरा शहर जहां पानी-पानी हो गया वहीं करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत की खबर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट की चपेट में आए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। नगर निगम और नगर पालिकाओं के नालों की सफाई के दावे भी इस बारिश में धराशायी हो गए।
अगस्त माह के आखिरी दिन से शुरू हुई बारिश ने सितंबर माह के पहले दिन ही अलसुबह से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। सुबह दस बजे तक मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या नगण्य दिखाई दी। सरकारी दफ्तर भी सूने दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भारी बारिश से हुए जलभराव की फोटो धड़ाधड़ वायरल होने लगी। सबसे बड़ी दुखद खबर राकेश मार्ग स्थित तेनसिंह पैलेस के पास हुई जहां करंट लगने से दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। बताया गया है कि बिजली का तार टूट पड़ा था। इस तार को छूने से तीन साल की बच्ची सूवी चिपट गई। इसी के साथ 11 साल की बच्ची सिमरन भी करंट की चपेट में आ गई। लोग डंडे लेकर तार को हटाने के लिए पहुंचे तो जानकी व लक्ष्मी शंकर भी करंट की चपेट में आ गए । इस घटना की खबर लगते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंपप मच गया। तुरंत ही बिजली आपूर्ति को कट कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। सबसे बड़ी लापरवाही पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ रोड पर लगा भीषण जाम
मेरठ रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गर्इं। बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से भी दुश्वारियां बढ़ गर्इं। रैपिड रेल का कार्य चलने के कारण मेरठ रोड पर सड़क संकरी है और सड़क के किनारे पानी जमा होने से दोपहिया वाहनों को चलने की जगह नहीं मिली और चार पहिया वाहनों के दोनों लाइन में आने से दूर तलक जाम लग गया।