शहर

विश्व सनातन रक्षक ने किया फरसा वितरण समारोह

गाजियाबाद। विश्व सनातन रक्षक ने मोहननगर स्थित आईटीएस में उदगम दिवस एवं प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह मनाया। समारोह का उद्घाटन स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। अति विशिष्ठ अतिथि एमएलसी दिनेश गोयल महामंडलेश्वर देवेंद्ररानंद महाराज, ज्योतिवाले गुरुजी महामंडलेश्वर राज पाल, उदय कौशिक चेयरमैन मानसरोवर भवन, जेपी पांडेय, बीएल बत्रा अधिवक्ता आदि थे। पहला फरसा वेदपाल को प्रदान किया गया, दूसरा फरसा पवन खरब को, तीसरा फरसा बबलू सिंह वर्मा, चौथा फरसा सुनील शुक्ला, राजस्थान के विकाश शर्मा, यश कंडेल को प्रदान किया गया। अतिथि की रूप में डॉ. बीके शर्मा ( हनुमान), नरेन्द्र शर्मा, रकम सिंह, टेक चंद प्रधान, सुक्खन सिंह, बाबू लाल, सतीश ( जूडो खिलाड़ी), सुनील शुक्ला, सनी कश्यप आदि थे। आयोजन समिति में अध्यक्ष अनिल कौशिक रहे। इस मौके पर बबलू वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज कुमार चौहान, राज कुमार, राजीव प्रकाश गौर, अंश अनिल कौशिक, सारिका शुक्ला, रोहताश, नरेश कौशिक, तेजा, पप्पू प्रधान, यश वर्धन, मोनू तोमर, शैलेन्द्र राणा, सृस्टि शुक्ला, पवन खरब, विजय ठाकुर, डॉक्टर हरीश, चमन, नरेंद्र सिंह, अलका, रमेश तेजवीर जुडो कोच थे। मंच का संचालन सचिन त्यागी तथा अनिल कौशिक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button