गाजियाबाद। कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में शुक्रवार को रोटरी क्लब साउथ एंड के सहयोग से निशुल्क वैक्सीन कैम्प लगाया गया। कैम्प में 605 लोगों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। कैम्प का उदघाटन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अशोक मलिक व सीएमओ डॉ. नीरज गर्ग ने किया। डॉ. अशोक मलिक व डॉ. नीरज गर्ग ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीन लगवाकर ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर ना आए, इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं। टीका लगवाने से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। टीका हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे हम कोरोना ही नहीं कई बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं। कैम्प में अस्पताल की डॉ.दीप्ति यादव, सिस्टर पूजा गर्ग, दीक्षा के अलावा रोटरी के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, निर्मल गोयल, अनुज मित्तल, मोहिंदर सिंह, पंकज गर्ग, सचिन गोयल, मुकेश गोयल, सुमित गर्ग, पंकज शर्मा, मीनू अग्रवाल, डॉ. मंजू गर्ग, पंकज गोयल, रणवीर कौर, रीतु गोयल आदि ने भी सहयोग दिया।