- श्री कृष्ण की जीवनगाथा को दर्शाती विभिन्न नृत्य नाटिकाओं का घर बैठे यू-ट्यूब व फेसबुक पर भक्त उठा सकेंगे लाभ
- 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक व रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक किया जाएगा प्रसारण
- 30 अगस्त को सुबह दस से बारह बजे तक व रात्री नौ बजे से 12 बजे तक होगा लाइव प्रसारण
नई दिल्ली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कल यानी 29 अगस्त को शुरू होगा। 30 अगस्त तक चलने वाला यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित दिव्यधाम आश्रम में किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार यह आयोजन भक्तों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व यू-ट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा। आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भक्त घर बैठे सोशल मीडिया पर उठा सकते हैं। श्री कृष्ण के दिव्य ज्ञान और नृत्य नाटिका को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से साढ़े ग्यारह बजे व रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक किया जाएगा। 30 अगस्त को सुबह दस से बारह बजे तक व रात्री नौ बजे से 12 बजे तक लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। श्रद्धालु पूरे आयोजन को घर पर बैठकर लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि पूर्व में भक्तजन कार्यक्रम को आश्रम में जाकर मनाते थे लेकिन वैश्विक महामारी के चलते और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम का आयोजन लाइव किया जा रहा है। कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए आश्रम में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस संपूर्ण कार्यक्रम में बताया जाएगा कि श्रीकृष्ण का अवतार लेना क्यों है एक उत्सव, श्रीकृष्ण की चेतना आज भी लोगों के जीवन को किस प्रकार बना सकती है दिव्य, श्री कृष्ण की जीवनगाथा को दर्शाती विभिन्न नृत्य नाटिकाएं व श्री कृष्ण की लीलाओं का विश्लेषण इस कार्यक्रम के माध्यम से भक्तों को बताया जाएगा।