- ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर वृक्षारोपण कराएं
गाजियाबाद। जनपद में 13 ग्रामों में चकबंदी का कार्य संचालित है। चकबंदी कार्यों में मानकों के अनुरूप चकबंदी कार्य संपन्न कराने एवं विभिन्न स्तर पर गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ करते हुए संचालित चकबंदी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि 13 ग्रामों के सापेक्ष 6 ग्रामों में चकबंदी कार्य सुचारू रूप से संचालित हैं। एक गांव में न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं तथा अन्य शेष 6 ग्रामों में जन विरोध के कारण चकबंदी कार्य प्रभावित हंै। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर चकबंदी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में चकबंदी को लेकर जन विरोध है और ग्रामीण चकबंदी का कार्य कराने के इच्छुक नहीं है उसके संबंध में डी नोटिफिकेशन के लिए रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी पाया कि एक ग्राम में न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण चकबंदी कार्य संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा न्यायालय में अपनी कार्यवाही प्रस्तुत की गई है। डीएम ने कहा कि जिन 6 ग्रामों में चकबंदी का कार्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है वहां पर निर्धारित मानकों के अनुरूप चकबंदी कार्य में गतिशीलता लाकर कार्य को संचालित किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा संबंधित ग्रामों में ग्राम समाज की भूमि संरक्षित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि गांव की आवश्यकता के आधार पर वहां पर अन्य शासकीय कार्य सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चकबंदी संबंधित ग्रामों में जो हिंडन के किनारे बसे हुए हैं वहां पर नदी में दर्ज एवं नदी के किनारे ग्राम समाज की भूमि चिन्हित करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि वन विभाग के माध्यम से संबंधित सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण सुनिश्चित कराते हुए हिंडन नदी का सुंदरीकरण कार्य सुनिश्चित हो सके। बैठक का संचालन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश देवरार के द्वारा किया गया और जिलाधिकारी को संचालित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। महत्वपूर्ण बैठक में सीओ चकबंदी एवं अन्य चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।