गाजियाबाद। आरकेजीआईटी कॉलेज ने अपने फाइनल ईयर के छात्रों को उनके समस्त परीक्षा कार्यक्रमों के संपन्न होने के उपरांत उन्हें आॅनलाइन फेयरवेल पार्टी दी। संस्थान की स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी बॉन वोयज 21 में अंतिम वर्ष के छात्रों को भिन्न-भिन्न टाइटल्स दिए गए। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने पुराने अनुभव भी साझा किए। कॉलेज में बिताए हुए अपने दोस्तों के साथ, हॉस्टल में की हुई शरारतें, कॉलेज के विभिन्न रंगारंग, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं तकनीकी स्पधार्ओं एवं प्रतियोगी आयोजनों के वक्त को याद करके सभी बेहद भावुक हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। कॉलेज की स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शुक्ला ने सभी छात्रों का स्वागत किया एवं उनके आरकेजीआईटी में बताए हुए दिनों एवं उनके द्वारा कॉलेज को दी गई उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी डिपार्टमेंट से एक छात्र को स्टार परफॉर्मर का अवार्ड दिया गया। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने डिपार्टमेंट के छात्र का नाम अनाउंस करके उन्हें बधाई दी। आरके जी ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने सभी पास आउट होने वाले छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उस बेहद शानदार एवं भावुक कार्यक्रम में संस्थान के एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ डी आर सोमशेखर, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ विकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग, डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ सचि गुप्ता, डॉ आर के यादव, डॉ अमित सिंघल उपस्थित रहे एवं छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देकर विदा किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कुणाल लाला ने किया एवं कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।