राज्यलेटेस्ट

गाजियाबाद समेत यूपी के 25 जिलों में न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम का शुभारंभ

  • सरकारी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को एड्स और टीबी के प्रति किया जाएगा जागरूक : डीटीओ
  • तीन चरणों में आॅनलाइन आयोजित की जाएंगी गतिविधियां, डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित
    गाजियाबाद।
    जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. आरके यादव ने बताया देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार की ओर से न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद समेत सूबे के 25 जिलों को चुना गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं कक्षा से लेकर ऊपर की सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की ओर से एड्स और टीबी के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जागरूकता कार्यक्रम चिन्हित सरकारी कालेजों में आॅनलाइन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काम करेगी। डीटीओ ने बताया न्यू इंडिया @ 75 कार्यक्रम के लिए जनपद के विजयनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलछीना के अलावा शंभुदयाल डिग्री कॉलेज, मान्यवर कांशीराम डिग्री कॉलेज नंदग्राम और एमएमएच डिग्री कॉलेज को चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन कॉलेजों के किशोर, किशोरियों और युवाओं को एड्स और टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए रेड रिबन क्लब के सहयोग से तीन चरणों में गतिविधियों का आयोजन करेगी। डीटीओ ने बताया गतिविधियों के समयबद्ध क्रियान्वयन और सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण संगठन के परियोजना निदेशक के निदेर्शानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), डिस्ट्रिक्ट एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यूनिट (डैप्क्यू) के प्रतिनिधि डा. शील , जिला क्षय रोग अधिकारी, चिकित्साधिकारी राजकीय रक्तकोष, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट यूथ को-आॅर्डिनेटर, प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास, जिला सूचना अधिकारी और राजकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सदस्य बनाया गया है। इस जनपद स्तरीय समिति का मुख्य दायित्व स्कूल और महाविद्यालयों में गतिविधियों के सफल संचालन के लिए संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी के साथ नियमित बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप देना है। डा. आरके यादव ने बताया जनपद में न्यू इंडिया @75 कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी, एचआईवी एड्स और रक्तदान से संबंधित जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिन्हें तीन चरणों में पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। प्रथम चरण 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। दूसरा चरण 12 अक्टूबर से तथा तीसरा चरण जनवरी माह में चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली ग?तिविधियों में डिजिटल पोस्टर मेकिंग, जन जागरूकता वीडियो मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button