राज्यलेटेस्टस्लाइडर

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर का 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण

  • नमामि गंगे योजना में 46 में से 22 प्रोजेक्ट पूर्ण
    लखनऊ।
    मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में मेट्रो परियोजना, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर, नमामि गंगे योजना तथा वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार ही सभी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए माहवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निश्चित किये जाएं तथा आगामी बैठकों में माह में हासिल की गई प्रगति की ही समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय से पूरी करने के साथ ही उनकी गुणवत्ता की भी नियमित जांच सुनिश्चित कराई जाये। कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान बताया गया कि कानपुर मेट्रो के 88 प्रतिशत सिविल कार्य पूरे हो गये हैं तथा अवशेष पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। 15 नवम्बर, 2021 तक ट्रायल रन प्रस्तावित है, जिसके लिए माह सितम्बर, 2021 में 2 ट्रेन प्राप्त हो जायेंगी। 24 एलीवेटर्स प्राप्त हो गये हैं, जिन्हें इंस्टॉल कराया जा रहा है। 4 में से 2 एस्कलेटर्स भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी स्टेशन पर इंस्टॉल करा दिया गया है। आगरा मेट्रो परियोजना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि परियोजना के अन्तर्गत समस्त कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। 567 पाइल्स, 106 पाइल कैप, 76 पियर, 21 पियर कैप, 8 यू-गर्डर, 26 डबल टी गर्डर, 10 लांगीट्यूडिनल बीम का कार्य पूरा हो गया है। नेशनल मॉनुमेन्ट अथॉरिटी से आगरा किला, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद कॉरीडोर के लिए अंडर ग्राउंड मेट्रो निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त हो गई है। मेट्रो के निर्माण के लिए जरूरी भूमि भी उपलब्ध हो गई है। भूमिगत मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर फ्लोट किया जा रहा है। एलीवेटेड सेक्शन का कार्य दु्रत गति से चल रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर के विकास की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि माह जुलाई, 2021 तक 64 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा शेष कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। माह अगस्त, 2021 तक करीब 68 प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली जायेगी। मुख्य सचिव ने मैनपॉवर बढ़ाकर अतिशीघ्र समस्त कार्य पूरे कराने को कहा। नमामि गंगे योजना की समीक्षा में बताया गया कि कुल स्वीकृत 46 प्रोजेक्ट में 22 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं, 18 प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगति पर हैं, 5 प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में हैं तथा 1 प्रोजेक्ट नया स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
    बैठक में वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में सांस्कृतिक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए स्वीकृत 10 परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बताया गया कि अयोध्या बस स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है, 5000 बसों के दैनिक संचालन के लिए 200 प्लेटफार्म बनाए गए हैं, 29 अगस्त, 2021 को लोकार्पण प्रस्तावित है। गोवर्धन (मथुरा) में भी बस स्टेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। वाराणसी में 4 परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है। अयोध्या के शेष 3 प्रोजेक्ट का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रबन्ध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक यूपी मेट्रो कुमार केशव सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button