गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिये लगातार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं जिले के निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम ही नही ले रही है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी अभिभावक के दो बच्चे बेटी कक्षा 6 एवं बेटा कक्षा 10 में देहरादून पब्लिक स्कल गोविंदपुरम के विद्यार्थी हैं। इनकी स्कूल द्वारा पिछले लगभग एक साल चार महीने से आनलाइन क्लास बन्द की हुई थी। किसान अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिसके कारण फीस जमा नहीं हो पा रही थी। अनेको बार अभिभावक द्वारा स्कूल से आन लाइन क्लास शुरू करने और फीस धीरे-धीरे देने का अनुरोध किया गया लेकिन स्कूल ने एक न सुनी। उसके बाद अभिभावक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से दोनों बच्चों की फरवरी तक की फीस जमा की गई और बाकी फीस किस्तो में देने के लिए स्कूल द्वारा लेटर लिखवाने के बाद ही आॅनलाइन शुरू करने की बात की गई। पैरेंट द्वारा किस्तों में फीस जमा करने का पत्र स्कूल प्रशासन को दिया गया लेकिन फीस जमा करने के बाद स्कूल प्रशासन मुकर गया और बाकी फीस जमा करने के बाद ही आॅन लाइन क्लास शुरू करने की बात कही जाने लगी। अभिभावक के अनेकों बार स्कूल जाने के बाद भी बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है जिसकी शिकायत अभिभावक द्वारा जीपीए से की गई जिसका संज्ञान लेते हुये जीपीए टीम अभिभावक के साथ जिलाधकारी और एसडीम विनय कुमार से मिली और सारे प्रकरण से अवगत कराया जिस पर जिलाधकारी द्वारा जल्द ही दोनों बच्चों की आॅन लाइन क्लास शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।