गाजियाबाद। परमार्थ समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद के उन मेधावी छात्र-छात्राओं का अमृत सम्मान समारोह आयोजित करती है जो हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन करते हैं। इस वर्ष भी तीनों शिक्षा बोर्डों में हाईस्कूल, इंटर में छात्र छात्राओं ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अमृत समारोह 21 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे हापुड़ दिल्ली रोड पर डासना मसूरी के पास सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में होगा। समारोह में केवल वही छात्र-छात्राएं शामिल हो पाएंगे जो महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर में 20 अगस्त की शाम तक अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी देकर निशुल्क पंजीकरण करवाएंगे। जिन बच्चों का पंजीकरण नहीं होगा उन्हें अमृत सम्मान समारोह में शामिल नहीं किया जा सकेगा। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि अमृत सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल तथा अति विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल होंगे। स्वागत अध्यक्ष सुंदरदीप कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल होंगे। परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि तीनों शिक्षा बोर्डों में जिन परीक्षार्थियों ने इस वर्ष हाईस्कूल अथवा इंटर किसी भी क्लास में 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको पुष्पहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यह छात्र अपने माता-पिता अथवा भाई के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र हितकारी ने बताया कि पंजीकरण महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में बुध गोपाल गोयल, डीके मित्तल, वीके सिंघल व रामगोपाल गर्ग द्वारा किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में आरडी स्टील के सुभाष गर्ग, डॉक्टर नीरज गर्ग, लोकेश सिंघल, हरीश मोहन गर्ग, सुंदरदीप कॉलेज के निदेशक जमील अहमद आदि मौजूद रहे।