गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ डायरेक्टर प्रिंसीपल माला कपूर द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। साथ ही राष्ट्रगीत वंदेमातरम तथा राष्ट्रगान गाया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की इंटरेक्ट क्लब के छात्रों ने रोटरी क्लब गाजियाबाद मैंबरीक के सौजन्य से विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. माला कपूर तथा उपप्रधानाचार्य डा.मंगला वेद के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. माला कपूर ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सभी भारतीयों में गर्व और एकता की आशा भरने के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने राष्ट्रगान का वीडियो अपलोड किया और इस अनूठी पहल का हिस्सा बने। आजादी का अमृत महोत्सव में उनकी उल्लेखनीय भागेदारी की प्रशंसा की तथा देश के प्रति समर्पण का भाव बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।