
गाजियाबाद। संजीव शर्मा मैमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू में आरसी राठौड क्लब व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मैच में आरसी राठौड़ क्लब तीन विकेट से विजयी रहा। डीएस क्रिकेट अकैडमी से मिले 120 रन के लक्ष्य को टीम ने सात विकेट खोकर हासिल किया। मैच न्यू आरपीएल ग्राउंड पर खेला गया जिसमें डीएस क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन ही बना पाई। हेमंत अरोड़ा ने नाबाद 20 रन, रितिक वत्स ने 19 रन व यश कौशिक ने 15 रन बनाए। शिवम ठाकुर ने 13 रन पर चार विकेट लिए। आरसी राठौड़ क्रिकेट क्लब ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 121 रन बनाकर तीन विकेट से जीत हासिल की। कप्तान केशव सिंह दलाल ने 18 गेंद पर 39 रन बनाए जबकि उदय वर्दी जैन ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। उदभव शर्मा व भास्कर भारद्वाज को दो.दो विकेट मिले। केशव सिंह दलाल मैन आॅफ द मैच रहे।