लेटेस्टशहर

आरकेजीआईटी में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन टॉक सीरीज संवाद-2021 आयोजित

गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के एमबीए डिपार्टमेंट ने जीएमए के साथ पांच दिवसीय इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन टॉक सीरीज संवाद-2021 का आयोजन किया। इस टॉक सीरीज का आयोजन 9 से 13 अगस्त 2021 को किया गया था। इस प्रोग्राम में लगभग 100 से अधिक शिक्षा, उद्योग जगत से जुड़े लोगों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2022 में उद्योग क्षेत्र में आने वाले अवसरों और कठिनाइयों से लोगों को अवगत कराना था। इस आयोजन का उद्घाटन कॉलेज के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, डायरेक्टर आरएंडडी डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डॉ. डीआर सोमशेखर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग एवं एमबीए डिपार्टमेंट की हेड डॉ. विभूति ने किया। इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता तरनजीत सिंह (सीईओ एनवोकॉम), प्रिया अरोड़ा (सहायक प्रबंधक एच आर बिग बाजार), वसीम अहमद बख्श (जोनल सेल्स मैनेजर जीके बर्मन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), अल्ताफ हुसैन (हेड एच आर आईटीसी लिमिटेड हरिद्वार, शशांक शेखर मिश्रा (लीड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप इंडिया एओएन को क्यूब्स) रहे जिन्होंने प्रबंधन की चुनौतियों के विषय मे प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने प्रतिभागियों के भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देकर उनके भीतर की शंकाओं का निवारण किया। इस प्रोग्राम का आयोजन हर्ष शर्मा के संरक्षण में निशि पाठक, रिचा शुक्ला व आशीष कुमार सिंह ने किया। डॉ. आशीष कुमार सिंह, डॉ. मंजूषा गोयल, यतिका रस्तोगी, संजना अग्रवाल व डॉ. जागृति सिंह भी इस कार्यक्रम के संचालन में उपस्थित रहे। कॉलेज के सभी उच्च अधिकारियों ने डिपार्टमेंट के कार्यक्रम की सफलता को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button