- कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक
गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में आरएचएम (रहम) फाउंडेशन, साहिबाबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर एंड साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगा। शिविर का शुभारंभ डीजी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) रो. अशोक अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 अवेयरनेस वैक्सीनेशन कमेटी के कोआॅर्डिनेटर रो. जेके गौड़, साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रेसिडेंट दिनेश मित्तल, चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी मुकेश गुप्ता और वॉर्ड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में 540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएम (रहम) फाउंडेशन के मेरा स्वास्थ्य मेरे-हाथ स्लोगन के तहत एक दिवसीय महाअभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डीजी अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए दोनों डोज लगवानी जरूरी हैं और तभी व्यक्ति के भीतर एंटीबॉडी विकसित हो सकेगी। डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 अवेयरनेस वैक्सीनेशन कमेटी के कोआॅर्डिनेटर रो. जेके गौड़ ने कहा कि रोटरी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन महाअभियान में मुख्य भूमिका निभा रहा है। इससे पहले मोदी नगर में लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। आरएचएम के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि किसी भी बीमारी को जागरूकता से ही हराया जा सकता है। इसलिए कोरोना त्रासदी को हराने के लिए अब वैक्सीनेशन सबसे अहम है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की कोताही न बरतें। आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन शिविर तक लाने में सहयोग करें। इसके साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। कई बार लोग वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। साहिबाबाद इंस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिनेश मित्तल ने कहा कि वैक्सीनेशन शिविर लगने से उद्यमियों को काफी राहत मिली है। इससे कंपनी के वर्करों को आसानी से वैक्सीन की पहली डोज उपलब्ध हो गई। उन्होंने कहा कि आरएचएम व रोटरी को औद्योगिक क्षेत्र में अन्य जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाना चाहिए। इंड्रस्टीज के जनरल सेक्रेटरी मुकेश गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के वर्करों और अन्य लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन के महाअभियान में पहली डोज लग गई है। समाज के हित में रोटरी व आरएचएम का कार्य बेहद सराहनीय हैं। वहीं, साहिबाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के मैनेजर चरण जीत सिंह ने निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर के लिए रोटरी व आरएचएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संस्था समाज के हित में काफी लंबे समय से काम कर रही है। इसके लिए जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव और रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड रेणुका झा ने भी वैक्सीनेशन को समय की जरूरत बताया। शिविर में साहिबाबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया ने आरएचएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही आरएचएम ने साहिबाबाद के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के वर्करों को सैनिटाइजर व मास्क बांटकर सहयोग किया था। वॉड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए अन्य जगहों पर भी रोटरी व आरएचएम की मदद से कोविड-19 के निशुल्क शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर रो. राजेश मिश्रा, रो. सीपी गुप्ता, रो. डॉ मनीषा भार्गव, विशाल खंडेलवाल, सारंग अग्रवाल, सुभाष जैन, संजय खन्ना, अशोक बजाज, रवि बाली, रो. संदीप मिगलानी, रो.राजेश मिश्रा, रो. निर्झर मेहरोत्रा, रो. दयानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।