- एसडीएम खालिद अंजुम ने किया आउटलेट का फीता काटकर शुभारंभ
- अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे दूध व दूध से बने प्रोडक्ट्स
गाजियाबाद। दूध और दूध से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट पनीर, खोया, दही आदि के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अब जागो इंडिया कंपनी ने अपना आउटलेट गाजियाबाद की सबसे पॉश मार्केट सेक्टर-10 में खोला है। बुधवार को एसडीएम खालिद अंजुम ने उक्त आउटलेट का फीता काटकर शुभारंभ किया। अब जागो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्यम श्रीवास्व ने एसडीएम खालिद अंजुम का बुके देकर स्वागत करते हुए बताया कि वे अपने कस्टमर को दूध व दूध से बने उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट मुहैया कराते हैं। उन्होंने बताया कि अब जागो इंडिया का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी में है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह से वे उक्त प्लांट में प्रोडक्शन कर रहे हैं। अब जागो इंडिया ( श्री कृष्ण स्वरूप डेरी एंड फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) है। उक्त कंपनी डेयरी के सभी प्रोडक्ट बनाती है जैसे पनीर, दूध, खोया ,दही , देसी घी , व्हाइट बटर। इसके अतिरिक्त और भी डेयरी प्रोडक्ट्स हैं। अब जागो इंडिया के प्रोपराइटर सत्यम श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ-साथ कई आउटलेट्स गाजियाबाद में खोलेंगे। बता दें कि सत्यम श्रीवास्तव के पिता सुदेश कुमार श्रीवास्तव गाजियाबाद में ही एक फाइव स्टार होटल कंट्री इन एंड सुइट्स बाय रेडिसन में वाइस प्रेसिडेंट आपरेशंनस एंड यूनिट हेड हैं। आउटलेटस के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।