गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए री-ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। री-ओरियन्टेशन कार्यक्रम संस्थान परिसर से कारपोरेट तक की यात्रा विषय पर शैक्षणिक उत्कृष्टता कार्यक्रम के अर्न्तगत किया गया। संस्थान की निदेशिका प्रो. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि कार्यक्रम का उदद्ेश्य द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनकी ग्रीष्मकालीन इंर्टनशिप के बाद नये संत्र के प्रारम्भ, कारपोरेट जगत में प्रवेश की तैयारियों के साथ सर्वोत्तम एकेडमिक परफोरमेंस हेतु जानकारी प्रदान किया जाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देबर्घा देव, हेड एचआर (नार्थ), डाबर इंडिया एवं मुख्य वक्ता डा. रंजना मित्तल, ए.जी.एम., एनटीपीसी एवं निदेशिका डा. उर्वषी मक्कड़ ने दीप प्रज्जवल एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया। मुख्य अतिथि देबर्घा देव, हेड एचआर (नार्थ), डाबर इंडिया एवं मुख्य वक्ता डा. रंजना मित्तल, एजीएम, एनटीपीसी ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा वर्तमान प्ररिपेक्ष में कारपोरेट जगत की चुनौनियों के बारे में जानकारी दी। री-ओरियन्टेशन कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा तथा छात्रों एवं शिक्षकों में कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।