-लोनी में डीएम-एसएसपी सुन रहे हैं जनता की समस्याएं
गाजियाबाद। जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की तीनों तहसीलों में हो रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में वे आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। अब तक प्राप्त 33 शिकायतों में से 3 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर कराया जा चुका है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की प्रक्रिया अभी जारी है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला, पुलिस के अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।