- युवाओं को मिलेगा सेना में भर्ती होने का मौका
देहरादून। कोरोना काल के चलते भारतीय सेना ने नौजवानों को सेना में भर्ती होने का बेहतर अवसर दिया है। जो युवा सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया 21 से 23 सितंबर तक चलेगी। केआरसी मुख्यालय में जीएसओ-वन प्रशिक्षण अधिकारी कार्यालय की माने तो भारतीय सेना के सोमनाथ मैदान में 21 सितंबर को जनरल सोल्जर भर्ती रैली होगी। इसमें पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर जिले के युवा हिस्सा लेंगे। बता दें कि सोल्जर ट्रेडमैन की भर्ती में किसी भी जाति व दूसरे प्रदेश के युवा को मौका दिया जाएगा। इसी के साथ 25 सितंबर से नौ अक्टूबर तक सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 11 को मेडिकल व 28 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी।