- अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ व सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं
- वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोग समय से दूसरी डोज अवश्य लें
- सभी जनपदों में पीकू व नीकू बेड तीव्र गति से स्थापित किये जाएं
- अब तक स्वीकृत 552 आॅक्सीजन संयंत्रों में से 282 आक्सीजन संयंत्र क्रियाशील
- अपर मुख्य सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक स्तर पर सभी सर्किल और थानों व राजस्व विभाग द्वारा तहसीलों की समीक्षा की जाए
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 79 संक्रमित व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 619 है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में कुल 2,50,039 कोरोना टेस्ट किये गये। राज्य में अब तक कुल 06 करोड़ 69 लाख 67 हजार 783 कोरोना टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टों में 53 जनपदों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला। जबकि 22 जनपदों में इकाई अंक में कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आये हैं।
कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन बेहतर कवच
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता रहे। कोविड वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोग समय से दूसरी डोज भी अवश्य लें। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में विगत दिवस तक 5 करोड़ 28 लाख 49 हजार 7 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। अब तक स्वीकृत 552 आॅक्सीजन संयंत्रों में से 282 आक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हो गए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 15 अगस्त तक सभी आक्सीजन संयंत्र स्थापित कर लिये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक स्तर पर सभी सर्किल और थानों तथा राजस्व विभाग द्वारा समस्त तहसीलों की कार्यशैली की समीक्षा की जाए। उन्होंने जनता के हितों से जुड़े मामलों तथा जनशिकायतों के निस्तारण आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।