देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों की परेशानियों बढ़ा रही है। जहां एक तरफ सड़कें तालाब बनी हंै तो वहीं दूसरी ओर सड़कों में मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। यह मार्ग शुक्रवार को भी बंद रहा। जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन बारिश के चलते दोबारा पहाड़ी के गिरने से हाईवे को सुचारु करने में दिक्कत आ रही है। श्रीनगर से करीब सात किलोमीटर दूरी पर चमधार-फरासू के बीच बारिश के चलते हाईवे पर मलबा आ गया था, जिससे श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है जिसके बाद लोगों को ज्यदा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।