- एक माह में 30 लाख नए आयुष्मान कार्ड बनाने की तैयारी
देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर देने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक 40 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है की अगले दो महीने में 30 लाख नए आयुष्मान कार्ड बनाये जाए। और साथ ही प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्ड को बनाने व उपयोग की सहूलियत को आसान किया जाए। स्वस्थ्य मंत्री की माने तो गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा और अलग अलग जिलों में नियुक्त एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर को एनएचएम के तहत विशेष टेबलेट उपल्बध कराई जाएं।