गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर आरएचएम फाउंडेशन ने सेंटर पर कार्यरत हेल्थ वर्करों को निशुल्क सैनिटाइजर व मास्क बांटे। जिसमें आरएचएम फाउंडेशन की सहयोगी संस्था रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद हैरिटेज, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट इंड आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। आरएचएम के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर महामारी का ध्यान रखते हुए हेल्थ वर्करों को निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। सेंटर पर आए सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए समय से वैक्सीनेशन करने और मास्क लगाने की अपील की। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉ. आदित्य सिसोदिया की अपील पर आरएचएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने हेल्थ वर्करों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी आरएचएम फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर महामारी में दिन-रात समाज सेवा कर रहे हैं उनके लिए फाउंडेशन ने मास्क व सैनिटाइजर देकर अच्छी पहल की है। आरएचएम फाउंडेशन से क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मास्क व सैनिटाइजर बांटने की अपील की जाएगी। इस मौके पर डॉ. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, सेक्रेटरी अपूर्व राज, राजेश मिश्रा, रविंद्र आदि मौजूद रहे।