राज्यलेटेस्ट

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे

  • ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन
    देहरादून।
    उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। नैनीताल में खैरना-मझेड़ा की पहाड़ी से गिर रहे पत्थर स्कूली बच्चों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण स्थानीय बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चों की परेशानी देखते हुए महिलाओं और स्कूली बच्चों ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिलाओं की मानें तो खैरना से मझेड़ा, डोबा, चुवारी, व्यासी, आमटुनौली, कुजोली और बिछने के ग्रामीणों का पैदल रास्ता बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से रास्त ठीक भी कराया था जिसके बाद अब फिर बरसात के कारण रास्ते में बड़ी दरारें पड़े होने से पत्थरों और बोल्डरों के गिरने का खतरा रास्ते में चल रही गाड़ियों, स्कूली बच्चों और पैदल राहगीरों को डरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button