देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के बार-बार करवट बदलने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ का दौरा नहीं कर पा रहे। मौसम खराब होने के चलते ही उनका कई बार केदारनाथ दौरा रद्द हो गया है। सीएम धामी ने ड्रोन से ही केदारघाटी के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी का कहना है कि केदारनाथ भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के चलते केदारनाथ घाटी को भव्या बनाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि 116 करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृति हो चुकी है। 8 कार्यों पर कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।