गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए सर्च अभियान में दो अभियुक्तों को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 65 पव्वे देशी शराब मार्का सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा व थाना खोड़ा पुलिस द्वारा पेपर मिल कॉलोनी, राजीव विहार, नेहरू गार्डन क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान दो अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र राम भरोसे, निवासी-पुरे बैजू मुबारक पुर लाल गंज जिला रायबरेली, देवेंद्र कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी नगला कला, हाथरस को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 65 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।