देहरादून। टोक्यो ओलंपिक में जहां एक तरफ हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने उत्तराखंड प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा किया तो वहीं अब ओलंपिक में मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना बोरगोहेन के कोच भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने शुरूआती ट्रेनिंग नैनीताल के रहने वाले अभिषेक साह से ली। वहीं लवलीना के कोच रहे अभिषेक ने बोरगोहेन की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
वहीं कोच का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना बोरगोहेन जल्द ही भारत के लिए मेडल लाने को तैयार है। उनका कहना है कि इंटरमीडिएट के समय वह लवलीना के कोच थे और उन्होंने ही लवलीना को मुक्केबाजी के टिप्स सिखाए थे। बता दें कि अभिषेक वर्तमान में साई नेशनल सेंटर आॅफ एक्सीलेंस रोहतक में बॉक्सिंग के कोच हैं। अभिषेक ने बॉक्सिंग की शुरूआत साल 1996 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से शुरू की थी। देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज से अभिषेक पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उन्होंने जर्मनी में साल 2000 में प्रशिक्षण लिया और जिसके बाद वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे।