देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज गाड़ियों का टैक्स, इंश्योरेंस माफ करने के साथ ही पूर्व की भांति सरेंडर पॉलिसी लागू करने, गाड़ियों का परमिट दो साल बढ़ाने जैसी दस सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के जुड़े सिटी बस संचालकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके कारण आज देहरादून में सिटी बसों के पहिए रुक गए हैं।
इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल की मानें तो कोरोना काल में सिटी बस संचालकों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और सरकार, शासन स्तर पर कोई आर्थिक मदद नहीं दे रही है। उनका कहना है की जब तक सरकार, शासन और परिवहन विभाग की ओर से उनकी मांगों पर निश्र्चित तौर पर कार्रवाई नहीं करती तब तक सिटी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।