हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार स्टेडियम को संवारने की तैयारि शुरू कर दी है। इस बार 38 वें नेशनल गेम कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को सौंपी है। इसके चलते सरकार ने हरिद्वार स्टेडियम को चमकाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हॉकी और कुश्ती के लिए खेल स्टेडियमों को तैयार किया जा रहा है। हालांकि कोविड के चलते यह तय नहीं हो पाया है कि आयोजन कब किया जाएगा लेकिन सरकार की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी के साथ ही हरिद्वार का भी नेशनल खेलों के लिए चयन किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम 15 एकड़ जमीन पर 17 करोड़ रुपये के बजट से नेशनल हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है। वहीं कुश्ती के लिए 20 करोड़ से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। उप जिला अधिकारी वरुण बेलवाल का कहना है की हॉकी स्टेडियम में दो हजार लोगों के बैठने की जगह बनाई गई है।