
देहरादून। कोरोना काल के दौरान अपनों को खो चुके बच्चों की उत्तराखंड सरकार आर्थिक मदद करेगी। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने ऐसे बच्चों के लिए योजनाएं संचालित की हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने भी वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सरकार अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देगी। प्रदेश में अब तक ऐसे 2311 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इसी के साथ जिलाधिकारियों की ओर से बच्चों के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। हालांकि पहले चरण में 27 फीसदी बच्चों को ही वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा। जिसके साथ ही चिन्हित किए गए बच्चों के सत्यापन का काम चल रहा है। वहीं विभागीय सचिव की मानें तो 640 बच्चों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बच्चों के बैंक खाते खोले गए हैं। सचिव का कहना है कि अनाथ बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही 18 साल की उम्र में मासिक छात्रवृत्ति एवं 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख का फंड भी उपलब्ध करया जाएगा।