देहरादून। उत्तराखंड में जगली जानवरों का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवर अब जगलों से निकल कर शहर की तरफ अपना रुख मोड़ रहे है। हर दिन राज्य के कई जिलों में जंगली जानवर इंसानों को अपना निवाला बना रहे है। वही ताजा खबर जिला अल्मोड़ा के सोमेश्वर से आई है। जहां गुलदार ने 16 साल के किशोर पर हमला बोल दिया, किशोर ने खुद को गुलदार के चंगुल से बचाया और 50 फीट खाई में जा गिरा। वही युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसके बाद युवक के साथियों ने ग्रामीणों को इस बारे में सूचित किया। ग्रामीणों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद से ही गांव के लोगों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है और सभी लोग बेहद डरे हुए हैं।