नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
पीएमओ ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000-50000 रुपये की मदद की घोषणा।’
इस बीच, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक ट्रक की बस से टकरा जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। रामसनेहीघाट के कल्याणी नदी के पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश अपर गृह सचिव (एसीएस) ने कहा कि बाराबंकी में हुए सड़क हादसे के बारे में जानने के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की है। प्रधानमंत्री ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने भी संवेदना व्यक्त की है और डीएम बाराबंकी को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया है। कहा, ‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना बहुत दुखद है। मैं इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने में लगा हुआ है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो।’