लेटेस्टशहर

पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स से सम्मनित

  • कोरोनाकाल के दौरान जरूरतमंदों तक पहुंचाई थी खादय सामग्री
  • कोरोना से बचाव के लिए दवाई की किट का भी किया था वितरण
    गाजियाबाद।
    पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह को वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया है। उनके आफिस पर वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स की टीम ने पहुंचकर उनको सम्मानित किया। उनको यह अवार्ड उनके द्वारा कोरोना काल में किये गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है। सत्येन्द्र सिंह ने पिछले वर्ष कोरोना काल में जरुरतमदों तक अनाज एवं अन्य जरुरत की चीजों को पहुंचाया था। उन्होंने रोज लगभग 500 परिवारों तक जरुरत की खाद्य सामग्री पहुंचाई थी। इस वर्ष सत्येन्द्र सिंह ने मेडिकल किट नि:शुल्क लोगों को बांटी थी जिसमें सरकार के द्वारा निर्धारित सभी दवाइयां मौजूद थी। सबसे खास बात यह थी की हर एक दवा अलग लिफाफे में थी तथा उस पर छापा था की वह दवा कब और कैसे लेनी है। इससे मरीजों को काफी सुविधा हुई तथा जिसने भी एक किट शुरूआती लक्षण मिलने पर ही ले ली थी वे अपने घर पर ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए थे। यह अवार्ड यूरोप के हेड विल्हेल्म जेजलर ने प्रदान किया है। वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स के भारत में वाइस प्रेसिडेंट विवेक सिंह ने सत्येन्द्र सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स से कई लोगों को अभी तक भारत में सम्मानित किया जा चुका है जिसमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं। यह अवार्ड लंदन स्थित संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है। इस अवार्ड से अभी तक मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा , फिल्म कलाकार पूजा बत्रा , रजा मुराद ,प्रेम चोपड़ा , राजनीतिज्ञ मणिशंकर अय्यर , खिलाडी धनराज पिल्लई , डॉ. बिंदेश्वर पाठक, राष्ट्र संत भय्यू जी महाराज , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , डॉ. सोनल मान सिंह, जसपिंदर नरूला, पद्म श्री संगीतकार मो. रफी, शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button