देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे रायवाला के रिहायशी क्षेत्र में हाथी की धमक फिर बढ़ने लगी है। देर रात हाथी गलियों में घूमता नजर आया। हाथी ने आस-पास के खेतों में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया।आबादी वाले इलाकों में हाथी के घुसने और आतंक मचाने की घटनाएं लगातार सामने आई है। ताजा मामला रायवाला के प्रतीतनगर का है, जहां देर रात आया हाथी पुरी मस्ती में गलियों में घूमता रहा।सुबह के वक्त हाथी सत्यनारायण मंदिर के पास हाईवे पर पहुंच गया। उस वक्त हाईवे पर ट्रैफिक भी काफी था। हालांकि, वहां पर मौजूद वन कर्मियों ने ट्रैफिक रोक दिया। इसके बाद हाथी को हाईवे पार कर जंगल की दूसरी तरफ चला गया। यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा है।आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में धान की फसल तैयार होने लगी है, जिनको खाने के लिए हाथी अब खेतों की तरफ रुख करने लगे हैं। वहीं उत्तराखंड में वन्यजीव आमजन की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। सबसे ज्यादा आतंक गुलदार और हाथियों का है। आए दिन यहां गुलदार के लोगों पर हमला करने और उन्हें अपना निवाला बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं हाथी ने भी मुश्किलें बढ़ रखी हैं। इस साल एक जनवरी से अब तक छह लोग हाथी के हमले में जान गंवा चुके हैं।