देहरादून। चंद्रेश्वरनगर निवासी पहलवान लाभांशु शर्मा ने तमिलनाडु के मदुरई शहर में स्पोर्ट्स एसोसिएशन तमिलनाडु की ओर से आयोजित दो दिवसीय भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड कुश्ती संघ के सीनियर कोच एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित पवन कुमार ने लाभांशु की जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने हुए करीब 20 साल से अधिक हो चुका है, लेकिन कोई भी उत्तराखंड का पहलवान अभी तक भारत केसरी का खिताब नहीं जीत पाया था। लाभांशु ने भारत केसरी का टाइटल जीतकर 20 वर्षों का सूखा खत्म कर दिया है। लाभांशु के स्वागत के लिए योगनगरी में तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। लाभांशु इससे पहले राज्य स्तर पर 15 स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक और इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक जीत चुके हैं।