गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में 10 से 24 जुलाई तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कालेज के चेयरमैन आरपी चढ्डा व वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डा. मनोज कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ इसकी शुरूआत की। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया। इस अवसर पर बोलते हुए आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. एस. सदीश कुमार ने पेड़-पौधों की अहमियत की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्ष से हमें वर्ष पर्यंत बिना कुछ खर्च किए आक्सीजन मिलती है और पौधारोपण करके हम पर्यावरण को हरा भरा तो रखी सकते हैं और साथ ही साथ इनसे आॅक्सीजन भी मिलती है। कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पौधारोपण अत्यंत कारगर हथियार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में स्वच्छता और सफाई अभियान की शुरूआत की थी जो निरंतर पिछले 6 वर्षों से जारी है। स्वच्छता एवं सफाई के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस पखवाड़े में कुछ खाली स्थानों का चयन करके भारी मात्रा में पेड़ पौधे लगाए गए। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एवं कर्मचारियों ने सभी प्रयोगशालाओं एवं कॉरिडोर की साफ-सफाई की। इस पखवाड़े को छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साहवर्धक एवं प्रेरित करने वाला बताया।