राज्यलेटेस्ट

नेहरु युवा केन्द्र ने किया ओलंपिक युवा दौड़ का आयोजन

-टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का आह्वान
लखनऊ।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग, लखनऊ से रेलवे स्टेशन तक ओलम्पिक युवा दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ उत्तर रेलवे एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उत्तर रेलवे के मंडलीय खेल अधिकारी कीर्ति प्रकाश मिश्रा, खेल अधिकारी बी.के. वरुण व राज्य निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश गोपाल भगत ने हरी झंडी दिखाकर युवा दौड़ को रवाना किया। मुख्य अतिथि पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति प्रकाश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि टोक्यो ओंलपिक 2020 में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम सब अपने स्तर से जिम्मेदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण पदक भारत के हिस्से में आएं। खेल अधिकारी बी.के. वरुण ने कहा कि खेल की प्रतिभा को निखारना एक कला है, यह एक अच्छा मौका है जब खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया जा रहा है, भारत खेल के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है, आप सब भी अपनी इच्छा अनुसार खेल अवश्य खेलें जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी हितकर होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य निदेशक, गोपाल भगत ने कहा कि ओलम्पिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्द्धन हेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा इस सांकेतिक युवा दौड़ का आयोजन उनके सम्मान में किया जा रहा है, यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है, नेहरु युवा केंद्र संगठन सदैव युवाओं एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व उनके उत्साह वर्धन के लिए सदैव आगे रहा है, इसी के साथ वे सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ । जिला युवा अधिकारी, विकास सिंह ने कहा कि इस युवा दौड़ से निश्चित ही ओलम्पिक खेल में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के साथ प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और ओलम्पिक के प्रति समाज में सद्भावना विकसित होगी। प्रदेश के अलग-अलग जनपद में इस दौड़ के माध्यम से युवाओं व अन्य लोगों में खेल के प्रति रूचि व जागरूकता बढ़ेगी। राज्य परियोजना सहायक नमामि गंगे अजीत कुशवाहा ने बताया कि इस युवा दौड़ के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना एवं ओलम्पिक में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को सम्मान देना है, साथ ही सभी को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी युवा खिलाड़ियों ने दौड़ के माध्यम से ओलम्पिक में प्रतिभाग कर रहे दल को शुभकामनाएं दीं। इस दौड़ में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के कोच बी.के. बाजपेई, राज्य समन्वयक अमरेन्द्र कुमार, रवि रावत, अवधेश कुमार, सोनू सहित रेलवे स्टेडियम के खिलाड़ियों सहित अन्य युवा शामिल रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button