गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी का स्वागत किया। इस दौरान डीआईओएस ने निजी स्कूलों द्वारा खड़ी की गयी समस्याओं का समाधान साथ मिलकर निकालने का आश्वासन दिया। शिष्टाचार भेंट में जीपीए की तरफ से श्रीमद्भगवद गीता भेंट स्वरूप दी गयी। मुलाकात दौरान यह चर्चा चल ही पड़ी कि इस कोरोना काल में भी निजी स्कूलों ने अमानवीय व्यवहार नहीं छोड़ा है और धन के लोभ में कई स्कूल अनैतिक एवं अन्याय पूर्ण कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। स्कूल माफियाओं द्वारा बनाये गये चक्रव्यूह में फंसे अभिभावकों को अब शासन – प्रशासन से आशा है कि वह अर्जुन का रूप धर अन्याय करने वालों पर लगाम लगाएंगे। जिला स्कूल निरीक्षक ने यह स्पष्ट किया कि वह गाजियाबाद जिले के अभिभावकों की समस्याओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। वह सभी बिंदुओं एवं पहलुओं को गहराई से समझकर इन पर समीक्षा की ओर अग्रसर हैं। भेंटवार्ता इस भरोसे के साथ पूर्ण हुई कि अगले सप्ताह एक विस्तृत बैठक कर सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए मिलकर इस दिशा में तीव्रता से कार्य को बढ़ाया जायेगा। इस मौके पर अनिल सिंह, कौशल ठाकुर, विनय कक्कड़, जसवीर रावत, नरेश कसाना, कौशलेंद्र सिंह, मुनेश कुमार, विजय चौबे, कुशल पाल सिंह, संजय शर्मा, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।