गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम में चल रहे 2021-23 बैच का प्री ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. उर्वशी मक्कड़ ने अपने उद्घाटन भाषण में इस बात पर प्रकाश डाला कि आज के बदलते समय में केवल कक्षा शिक्षण पर्याप्त नही होगा। उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने, चुस्त रहने और दृड़ता को आदत बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि स्काईफाई सॉल्यूशंस के फाउन्डर एवं सीईओ राहुल लखानी, सिग्रेक्स डाटामैटिक्स सीनियर वाईस प्रेसीडेंट एवं ग्लोबल हेड एचआर डा. अंकिता सिंह नोट स्पीकर आंमत्रित थे। दोनों वाक्ताओं ने छात्रों को प्री ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य एवं प्रबंधन शिक्षा का वैश्विक स्तर पर हो रहे अर्थव्यवस्था में परिवर्तनों के प्ररिपेक्ष में प्रबंधन शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्री ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रबंधन शिक्षा में नव प्रवेशित छात्रों कि लिए यह अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा, कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्रों ने बढ़ चढकर भाग लिया।