इस्लामाबाद । पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक की बेटी की इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई। इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण और यातना देने को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पैदा हुए बड़े कूटनीतिक विवाद के बाद यह दूसरी बड़ी घटना हुई है।
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि जाहिर जफर नाम का एक व्यक्ति हत्या में संलिप्त था। उसे घटनास्थल से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। यह हत्या पाकिस्तान में राजनयिक मिशन और इसके कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच हुई है।
पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, शौकत मुकादम की 27 वर्षीया बेटी नूर मुकादम राजधानी के सेक्टर एफ-7/4 इलाके में मंगलवार को मृत पाई गई। शौकत मुकादम दक्षिण कोरिया और कजाखिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार, नूर की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या के सिलसिले में नूर के एक मित्र को गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि 16 जुलाई को पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीया बेटी सिलसिला अलीखिल को इस्लामाबाद में अगवा कर बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने एक बयान जारी कर इस घटना पर विरोध दर्ज कराया था। इस घटना को लेकर दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया।