मेरठ। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्षा जल संरक्षण हेतु जनहित में मंडल स्तर पर तकनीकी समिति के सदस्यों की समिति गठित की जाती है, जिसमें रमन कान्त, संस्थापक नीर फाउंडेशन, विशेषज्ञ (नदी पुर्नजीवन, जल संरक्षण व जनजागरूकता) अध्यक्ष होंगे तथा चार सदस्यों में बीडी शर्मा से.नि. सिंचाई विभाग विशेषज्ञ (वर्षा जल संरक्षण), मुकेश त्यागी विशेषज्ञ (वर्षा जल संरक्षण, घरेलू व उद्योग व उद्योग बहिस्राव निस्तारण), दिनेश पोसवाल, विषेषज्ञ (कन्स्ट्रक्टिव वेलटलैंड व प्राकृतिक सीवर निस्तारण पद्धति) तथा डा. वैंकटेश दत्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डा. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ विषेषज्ञ (नदी व भूजल) हैं। उन्होंने बताया कि समति के सदस्यों से वर्षा जल संरक्षण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। समिति के सदस्यों का बैठने का स्थान आयुक्त कार्यालय, निर्मल हिंडन कक्ष में होगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य हेतु समिति के सदस्यो को कोई मानदेय/भत्ता आदि देय नहीं होगा।