गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के कंप्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेस्ट लेक्चर में 220 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गूगल के सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर योगेश कुमार फोगट ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम आॅटॉनमस कम्प्यूटर की महत्ता और तकनीकी क्षेत्र में संलग्न चुनौतियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का आरंभ विभागाध्यक्ष डॉ. साची गुप्ता द्वारा किया गया। वार्ता का संचालन वर्निका सिंह ने किया। वार्ता के आयोजन में प्रोफेसर डॉ. ललित कुमार सारस्वत, निधि गुप्ता, रिंकी त्यागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन वक्ता का आभार प्रकट करके किया गया।