गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित श्रम कार्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने का शुभारम्भ किया गया। जनपद में 181214 श्रमिक पंजीयन हैं जो आयुष्मान भारत-प्रधानमत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आवर्त होते हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिक कार्यालय उप श्रमायुक्त में राशन कार्ड, आधार कार्ड, लेबर कार्ड एवं अपना मोबाइल नम्बर प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के तहत सीएचसी लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, जिला संयुक्त हॉस्पिटल, गाजियाबाद, जिला महिला अस्पताल, गाजियाबाद, जिला एमएमजी हास्पिटल, शिवम हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर, गाजियाबाद, एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शास्त्रीनगर, जियो हॉस्पिटल, मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशाम्बी, गुप्ता हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेन्टर, खोड़ा कॉलोनी, लॉयन आई हास्पिटल, ई ब्लॉक कविनगर, दृष्टि आईएंड ईएनटी केयर सेक्टर-5 वैशाली, कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पटेलनगर, चौधरी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, गिरि मार्केट लोनी, सैंट जोसफ हॉस्पिटल मरियमनगर नंदग्राम, श्रेया हॉस्पिटल शालीमार एक्स-1, आईटीएस सूर्या हॉस्पिटल मुरादनगर, अटलांटा मेडिवर्ल्ड मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-14 वसुन्धरा, पन्नालाल श्यामलाल हॉस्पिटल, कालका गढ़ी चौक, नेहरूनगर, मानव हॉस्पिटल बी-ब्लाक कविनगर, अमीकेयर हॉस्पिटल इन्दिरापुरम, जीवन हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर मोदीनगर, गणेश हॉस्पिटल नेहरूनगर, क्लियरमेडी हॉस्पिटल एंड कैंसर सेन्टर सेक्टर-15, वसुन्धरा, शकुन्तला देवी हॉस्पिटल जीटी रोड, सुदर्शन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सुदर्शन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भाटिया मोड़ गाजियाबाद, शिवेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार गार्डन एक्स- 2 साहिबाबाद, एपेक्स हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेन्टर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद, नागर हॉस्पिटल लोहियानगर, मैक्सवेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद में अपना नि:शुल्क उपचार करा सकते हंै। वहीं गम्भीर बीमारी जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद एवं सर्जरी इत्यादि का लाभ आयुष्मान कार्ड से ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक सभी श्रमिक को 50 हजार तक का नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी। 35 निर्माण श्रमिकों में आयुष्मान कार्ड बनाया गया।