गाजियाबाद। आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री परिवहन के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रहलाद गढ़ी क्षेत्र में दबिश के दौरान सुमित को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 25 पव्वे अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना इंदिरापुरम में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब को लेकर छापेमारी जारी रहेगी।